जमी़ल अहमद शेख को महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकादमी का पत्रकारिता सम्मान
अकोला संवाद न्यूज

अकोला : महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकादमी की ओर से प्रसिद्ध पत्रकार जमी़ल अहमद शेख अब्दुल कदीर को पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है।
यह सम्मान मिलने की घोषणा के बाद अकोला सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े साहित्य, अदब और पत्रकारिता बिरादरी के लोगों ने उन्हें दिल से बधाई दी है। जमी़ल अहमद को यह सम्मान उनकी बेबाक पत्रकारिता, सामाजिक मुद्दों पर निर्भीक लेखनी और समाजहित की सेवाओं को देखते हुए प्रदान किया जा रहा है।
महाराष्ट्र उर्दू पत्रकार संघ के नाम से एक बड़े मंच की स्थापना में भी जमी़ल अहमद शेख का योगदान रहा है। वे लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए समाज और साहित्य जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं।
अकोला व आसपास के क्षेत्रों के साहित्यप्रेमियों, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि यह सम्मान उर्दू पत्रकारिता और पत्रकारिता जगत के लिए गौरव की बात है।





