महाराष्ट्र

जन्मप्रमाणपत्र रद्द करने के मामले में सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस

अकोला संवाद न्यूज:-

एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स’ (APCR) द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए नागपूर हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है। यह याचिका 11 अगस्त 2023 के बाद नायब तहसीलदार द्वारा जारी किए गए जन्मप्रमाणपत्र रद्द करने के आदेश को चुनौती देते हुए दायर की गई थी।

हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार, मुख्य सचिव, जिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार समेत सभी प्रतिवादियों को दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

एपीसीआर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता फिरदोस मिर्जा के साथ एड. सैय्यद ओवैस अहमद, एड. शौएब ईनामदार, एड. काशिफ और एड. शाकिर शेख ने पैरवी की।

एपीसीआर महाराष्ट्र के जनरल सेक्रेटरी एड. शाकिर शेख ने कहा कि सरकार के आदेश ने हजारों नागरिकों को जन्म प्रमाणपत्र रद्द होने से भारी परेशानी में डाल दिया है। जन्म प्रमाणपत्र के बिना आधार कार्ड, वोटर आईडी, स्कूल एडमिशन, पासपोर्ट और सरकारी योजनाओं का लाभ लेना मुश्किल हो रहा है।

हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार से जवाब तलब किया है। आने वाले दिनों में इस याचिका पर सुनवाई बेहद अहम मानी जा रही है।

शेअर करा

Chief Editor

अकोला संवाद एक स्वतंत्र, निष्पक्ष व सामाजिक बांधिलकी जपणारे न्यूज पोर्टल आहे. आमचे उद्दिष्ट आहे । जनतेचा आवाज पोहोचवणे, सत्याला प्राधान्य देणे आणि स्थानिक तसेच प्रादेशिक घडामोडींची विश्वासार्ह माहिती जनतेपर्यंत पोहोचवणे. स्थापना : अकोला संवादची सुरुवात २०२० मध्ये लोकशाही मूल्ये आणि पत्रकारितेच्या जबाबदारीची जाणीव ठेवून झाली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

या वेबसाईटवरील बातम्या,लेख,फोटो तसेच ईतर साहित्य मुख्य संपादक यांच्या परवानगी शिवाय कॉपी करू नये